लेह, 26 अप्रैल लद्दाख में कोविड-19 के 120 नए मामले आने से केंद्र शासित प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13,357 हो गई।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गत 24 घंटे के दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर अबतक यहां पर 138 लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है।
लद्दाख के स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी बुलेटिन को उद्धृत करते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में 2,027 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें 1926 लेह में और 101 मरीज कारगिल में हैं
उन्होंने बताया कि दोनों मौतें लेह में रविवार को हुई।
अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में आए नए मामलों में 104 लेह के और 16 कारगिल के हैं।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 63 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 11,192 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)