कोलंबो, 28 नवंबर : दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में भारी बारिश के बाद खराब मौसम की वजह से श्रीलंका में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 3.30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मृतकों में से आठ पूर्वी जिले अम्पारा के बताए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र का परिणाम है, जिसने मुख्य रूप से पूर्वी प्रांत को प्रभावित किया है. आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे तक 21 जिलों के 98,000 से अधिक परिवारों के 3,30,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार तक और भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि राष्ट्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) ने बुधवार को नौ में से चार प्रांतों के लिए भूस्खलन की चेतावनी जारी की थी. बाढ़ और भूस्खलन के कारण 80 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बताया कि 25,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर 260 से अधिक आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है. यह भी पढ़ें : मीरवाइज ने वक्फ समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखा, संशोधनों पर चर्चा के लिए तत्काल बैठक की मांग की
राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सैन्यकर्मियों की तैनाती का आदेश दिया. इससे पहले बुधवार को, भारी बारिश के कारण कोलंबो जाने वाली कम से कम छह उड़ानों को दूसरे हवाई अड्डों पर भेजा गया था. इस दिन सुबह आठ बजे समाप्त होने वाले 24 घंटों में 75 मिलीमीटर बारिश हुई तथा द्वीप के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाएं चलीं.,सिंचाई विभाग ने केलानी नदी बेसिन और काला ओया बेसिन के कई निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की थी, जो शुक्रवार सुबह तक प्रभावी रहेगी.