लखनऊ, 31 दिसंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 12 और लोगों की मौत हो गई तथा 971 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 12 और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8364 हो गई।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 971 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि राज्य में इस वक्त 14260 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
प्रसाद ने बताया कि बुधवार को राज्य में 149000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक दो करोड़ 39 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन के सिलसिले में स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण तथा कोल्ड चेन की व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के लिए उन स्वास्थ्य कर्मियों को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी जो सीधे तौर पर कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा संक्रमण के सबसे ज्यादा खतरे में रहकर काम करने वाले कर्मियों, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 50 साल से कम उम्र के लोगों को भी प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगाई जाएगी।
प्रसाद ने अपील की कि लोग कोरोना के नए स्वरूप से घबराएं नहीं, क्योंकि पुराने स्वरूप से बचाव के लिए जो तरीके बताए गए हैं उनसे नए स्वरूप वाले संक्रमण से भी बचाव किया जा सकता है।
इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में संक्रमण के नए स्वरूप के मद्देनजर सभी तैयारियां मुकम्मल करने और हर स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (संक्रमितों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाना) और निगरानी के काम में लगातार तेजी बनाए रखने की हिदायत भी दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)