देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए

मुंबई, पांच जुलाई महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों में वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नए आंकड़ों के बाद एक जनवरी से अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,569 और मृतकों की संख्या 41 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर की 76 वर्षीय महिला की इस बीमारी से मौत हो गई। वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।

शनिवार को सामने आए नए मामलों में से चार पुणे से, दो-दो मुंबई, ठाणे जिले और नागपुर से तथा एक-एक कोल्हापुर और गढ़चिरौली से हैं।

मुंबई में अब तक कुल 1007 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 551 मामले जून में और 15 मामले जुलाई में सामने आए हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि साल की शुरुआत से अब तक कुल 2,466 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)