देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 से 118 मरीजों की मौत, 5,883 नए मरीज मिले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, आठ अगस्त तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 5,883 नए मामले सामने आए। संक्रमण से 118 और मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,808 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 2,90,907 हो गयी है। इनमें से 1,08,124 मामले चेन्नई के हैं। शनिवार को चेन्नई में संक्रमण के 986 नए मरीज मिले। शहर में लगातार दूसरे दिन 1000 से कम मामले आए।

यह भी पढ़े | आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज से भोपाल के दो दिवसीय दौरे पर: 8 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शहर में शुक्रवार को संक्रमण के 984 मामले आए थे।

राज्य में यह लगातार दसवां दिन है जब इस महामारी के नये मामले 6000 से कम आए। जुलाई में 27 तारीख को सर्वाधिक 6,993 नये मामले सामने आये थे।

यह भी पढ़े | Sukhram Chaudhary Corona Positive: कोरोना पॉजिटिव हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुखराम चौधरी को सांस लेने में दिक्कत होने पर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया.

शनिवार को 5,043 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 2,32,618 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 67,553 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 31,55,619 नमूनों की जांच की गई है।

बुलेटिन के अनुसार जो नये मरीज सामने आये उनमें 17 देश के विभिन्न भागों से तमिलनाडु लौटे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)