Sukhram Chaudhary Corona Positive: कोरोना पॉजिटिव हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुखराम चौधरी को सांस लेने में दिक्कत होने पर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंत्री सुखराम चौधरी (Sukhram Chaudhary) 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव (Corona Positiv) पाए गए थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे. सुखराम चौधरी के बारे में खबर है कि शनिवार शाम को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज शूरू हो गया है. अस्पताल की सीएमओ डॉ सुरेखा चोपड़ा की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को फेसबुक (Facebook) पर एक पोस्ट कर यह जानकारी लोगों को दी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो वे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने अपने  फेसबुक पोस्ट पर यह भी लिखा कि मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी भी अपना जांच करा लें जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए थे. यह भी पढ़े: Himachal Minister Sukhram Chaudhary Corona Positive: हिमाचल के बिजली मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

दरअसल उनके निजी सहायक सोनू चौधरी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी. उसके बाद उन्होंने अपना भी परीक्षण कराया और रिपोर्ट में संकमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. ज्ञात हो कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश भी कोरोना की चपेट में है. राज्य में हर दिन कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. 3 हजार से ज्यादा मामले पाए जाने के साथ अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी हैं.