Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 1,14,460 कोरोना के नए मामले सामने आए, 60 दिन में सबसे कम संख्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,14,460 नए मामले सामने आए जो 60 दिन की अवधि में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई है। वहीं, महामारी से 2,677 और लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 1,14,460 नए मामले सामने आए जो 60 दिन की अवधि में सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई है. वहीं, महामारी से 2,677 और लोगों की मौत हो गई. Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.32 लाख नए मामले सामने आए, 2,713 मरीजों की हुई मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने रविवार को अपने अद्यतन आकड़ों में यह जानकारी दी और कहा कि संक्रमण के नए मामलों के साथ देश में महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,09,339 हो गई है. वहीं संक्रमण से 2,677 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,46,759 हो गई है. करीब 42 दिन में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है. उपचाराधीन मामलों की संख्या भी घटकर 15 लाख से कम रह गई है.

छह अप्रैल को 24 घंटे में संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए थे. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को 20,36,311 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर जांच संख्या बढ़कर 36,47,46,522, हो गई है.  दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई है और लगातार 13 दिन से यह दस प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 6.54 प्रतिशत रह गई है.

इसने कहा कि देश में अब 14,77,799 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.13 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 93.67 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 77,449 मामले कम हुए हैं.

यह लगातार 24वां दिन है जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमितों की संख्या से अधिक है. अब तक 2,69,84,781 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए.  देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\