देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,142 नए मामले , 29 रोगियों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 25 जुलाई दिल्ली में शनिवार को 1,142 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.29 लाख से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़े | Coronavirus: धारावी में आज COVID-19 के 10 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 2,529 हुई.

विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,531 हो गई है।

इससे पहले 20 जून को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी। अगले दिन 1,349 नए मामले सामने आए थे। मंगलवार से प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई के धारावी में कोरोना के 10 नए मामले पाए गए: 25 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दिल्ली में अब भी 12,657 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि शुक्रवार को इलाजरत मरीजों की संख्या 13,681 थी।

23 जून को दिल्ली में संक्रमण के, एक दिन में सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)