Coronavirus: धारावी में आज COVID-19 के 10 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 2,529 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी एरिया (Dharavi Area) में शनिवार यानि आज कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के 10 नए मामले सामने आए हैं. धारावी एरिया में आए इन नए मामलों के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 5 सौ 29 हो गई है. इन मामलों में से 2 हजार 1 सौ 55 मरीज ठीक हो चुके हैं. धारावी में मौजूदा समय में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1 सौ 24 है.

बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 1 लाख 44 हजार 18 है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 13 हजार 1 सौ 32 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 1 लाख 99 हजार 9 सौ 67 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को लेकर कहा- केवल आर्थिक चिंताओं के कारण नहीं हटाया जाएगा बंद

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस संक्रमण का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है. शनिवार को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 7 सौ 57 मौतें हुईं और सर्वाधिक 48 हजार 9 सौ 16 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में कोरोना महामारी के कुल 13 लाख 36 हजार 8 सौ 61 मरीज हो गए है और 31 हजार 3 सौ 58 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख 56 हजार 71 है, वहीं अब तक ठीक होने के बाद 8 लाख 49 हजार 4 सौ 31 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. कोविड-19 रोगियों का यह रिकवरी दर, आज बढ़कर 63.54% तक पहुंच चुकी है.