जयपुर, 21 जुलाई राजस्थान में इस मौसम में अच्छी बारिश होने से 114 बांध या तो पूरी तरह भर चुके हैं या वे ऊपर से बह रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में छोटे-बड़े बांधों एवं एनीकट की कुल जल संग्रहण क्षमता 12,580.03 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) के मुकाबले 18 जुलाई तक 7,512.03 एमसीएम (59.71 प्रतिशत) जल संग्रहण हो चुका है। राज्य में 18 जुलाई तक 288.55 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो कि इस समय तक होने वाली औसत 167 मिलीमीटर बारिश से 72 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि राज्य के माउंट आबू में इस वर्ष की सर्वाधिक 1418 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मानसून की एक दिन में अधिकतम 530 मिलीमीटर बारिश पाली जिले के मुथाना में हुई। राज्य के कुल 690 बांधों में से 114 बांध या तो पूरी तरह से भर चुके हैं अथवा ऊपर से बह रहे हैं, 278 बांध ऐसे हैं जिनमें 4.25 एमसीएम से अधिक पानी की आवक हो चुकी है।
एक सरकारी बयान के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन) डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।
बाढ की स्थिति की तैयारियों के बारे में बैठक में बताया गया कि सभी 33 जिलों एवं 54 प्रमुख बांधों पर बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित हैं।
इसके अनुसार राज्य भर में बाढ़ की किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)