COVID-19: लद्दाख में कोविड-19 के 112 नए मामले, दो और लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Shutterstock)

लेह, 11 मई : लद्दाख में कोविड-19 (COVID-19) के 112 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,429 हो गई. वहीं दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 157 हो गई. केन्द्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 112 नए मामलों में से 65 लेह जिले से और 47 करगिल जिले में सामने आए. यहां अभी 1,447 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 1,223 और करगिल में 224 लोग उपचाराधीन है.

अधिकारियों ने बताया कि दो और लोगों की मौत के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 157 हो गए. इनमें से 113 लोग लेह से और 44 करगिल से थे. यह भी पढ़ें : COVID-19: सेवा ने भारत के लिए जीवनरक्षक उपकरणों की खरीद पर 60 लाख डॉलर से अधिक खर्च किया

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 106 और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए, जिनमें से लेह के 72 और करगिल के 34 लोग हैं.

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 13,825 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.