रायपुर, 30 अगस्त छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,115 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर रविवार को 29,861 हो गई ।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 269 पहुंच गई।
यह भी पढ़े | Unlock 4.0: योगी सरकार ने जारी की अनलॉक 4 की गाइडलाइंस, मिली ये रियायतें.
वहीं, राज्य में रविवार को 485 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 13,289 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 16,303 स्वस्थ हो चुके हैं।
अधिकारी ने कहा कि रविवार को सामने आए नए मामलों में से रायपुर जिले से 518, बिलासपुर में 102, राजनांदगांव से 82, दुर्ग से 72, सरगुजा से 58, जांजगीर-चांपा से 42, सूरजपुर से 35, बलौदाबाजार से 34, रायगढ़ से 33, कबीरधाम से 24, गरियाबंद और जशपुर से 13-13 मामले सामने आए, जबकि बाकी मामले अन्य जिलों में सामने आए।
उन्होंने ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 5,71,177 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)