देश की खबरें | नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8,626 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोहिमा, 25 अक्टूबर नगालैंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 33 सशस्त्र बलों के कर्मी हैं।

यह भी पढ़े | NSA अजीत डोभाल के भाषण का चीन के साथ जारी तनाव से कोई लेनादेना नहीं.

इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,626 हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि अभी राज्य में कोविड-19 के 1,865 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | IPL 202o : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए: 25 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने ट्वीट कर बताया कि रविवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से दीमापुर के 50, कोहिमा के 29, मोन के 23, किफिरे के छह और मोकोकचुंग, पेरेन तथा वोखा जिले का एक-एक मामला है।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ डेनिस हैंगसिंग की ओर से दैनिक कोविड-19 बुलेटिन में बताया गया कि अभी राज्य में 1,865 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 6,653 रोगी ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कम से कम पांच और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)