देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले, कुल मामले 3,250 हुए
जियो

भुवनेश्वर, 10 जून ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,250 पर पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 97 मामले पृथक केन्द्रों से जुड़ें हैं जहां अन्य राज्यों से लौटे लोगों को रखा गया है। इसके अलावा 13 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: शोपियां के सुगू इलाके में अब तक 5 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी: 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि नए मामले 17 जिलों से सामने आए हैं।

जगतसिंहपुर जिले से 33, कटक से 20, खुर्दा से 14, गजपति से 11 और सात मामले पुरी से सामने आए हैं। इनके अलावा रायगढ़,नयागढ़,कालाहांडी और मयूरभंज से चार-चार, बारगढ़ से दो और झारसुगुड़ा,भद्रक, बोलांगीर,केन्द्रपाड़ा,कोरापुट,क्योंझर और बोउध जिले से एक-एक मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को शोपियां मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में ढेर किए 5 आतंकी- मुठभेड़ जारी.

राज्य में फिलहाल संक्रमण के 1,106 मामले हैं वहीं 2,133 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में नौ लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। दो अन्य मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी लेकिन उनकी मौत अन्य कारणों से हुई।

मंगलवार को कुल 3,026 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 1,85,410 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)