भुवनेश्वर, 14 अप्रैल ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में तीन कम हैं।
नए मामलों को मिला कर संक्रमितों की संख्या अब 12,87,885 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन ने यह जानकारी दी।
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से मरने वालों की संख्या 9,122 है क्योंकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण कोई नई मौत नहीं हुई है।
कोरोना वायरस संक्रमित 53 अन्य रोगियों की मृत्यु अन्य रोगों के कारण हुई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि नए संक्रमितों में एक बच्चा भी शामिल है।
इसमें कहा गया है कि 21,252 नमूनों के परीक्षणों से पता चला है कि दैनिक संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत रही।
बुधवार से अब तक कम से कम 19 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 12,78,588 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि ओडिशा में अब महामारी के 122 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)