अमरावती, 22 अप्रैल आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,759 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,97,462 तक पहुंच गई। गत 10 सितंबर के बाद एक दिन में यह सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31 मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि 3,992 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
इसके मुताबिक, आंध्र में अब तक 9,22,977 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 66,944 मरीज उपचाराधीन हैं।
प्रदेश में अब तक 7,541 मरीज इस घातक वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं।
इस बीच, राज्य सरकार ने लोगों से नहीं घबराने की अपील करते हुए हालात से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया है। साथ ही लोगों से वायरस संक्रमण की रोकथाम संबंधी सावधानियों का सख्ती से अनुपालन करने को भी कहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)