अहमदाबाद, सात अगस्त गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,074 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 68,885 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में 22 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,606 हो गई।
वहीं पिछले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक रही।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,370 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 51,692 हो गई।
राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,587 है। राज्य में अभी तक कुल 9,30,373 जांच हुई हैं।
वहीं गुजरात के अहमदाबाद में कोविड-19 के 153 नये मामले सामने आये जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,587 हो गई।
इन नये मामलों में से 142 मामले अहमदाबाद शहर में जबकि 11 मामले जिले के अन्य हिस्सों से सामने आये।
विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,625 हो गई।
विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान 120 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)