दुबई से 170 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया (Air India) का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट के पास क्रैश होने की खबर है. खबरों के अनुसार यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए वहां पहुंच चुकी हैं. वहीं फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है. रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा. वहीं इस हादसे में दो पायलट और एक पैसेंजर की मौत हो गई है.
तस्वीर में जो देखा जा रहा है. उसके अनुसार विमान का आगे का हिस्सा रनवे से फिसलने के बाद आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है. कहा जा रहा है भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है. खबरों के अनुसार वन्देमातरम के तहत सभी यात्रियों को दुबई से विमान भारत लेकर आ रही थी. यह भी पढ़े: पाकिस्तान में भीषण विमान हादसा : कराची के रिहाइशी इलाके में गिरा विमान, 37 की मौत
Breaking- Air India Express aircraft from Dubai to Calicut with 191 passengers crashes after overshooting the runway and going into the valley. Fire tenders and ambulances rushed to the spot, reports @jagritichandra @the_hindu pic.twitter.com/wJoXHcNjIP
— Nistula Hebbar (@nistula) August 7, 2020
एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड लिए रवाना :
Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala.
Have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations.
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2020
ख़बरों के अनुसार यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. जिसके बाद शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा.कहा जा रहा है कि यह हादसा भारी बारिश की वजह से हुआ है. लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले जाया जा रहा है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. वहीं अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं.