देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1,073 नए मामले, 13 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 15 दिसंबर मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,073 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,25,709 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,425 हो गयी है।

यह भी पढ़े | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, रोहतक से मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया: 15 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में दो और ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, दमोह, मंदसौर, झाबुआ एवं खंडवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 818 लोगों की मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 545, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 230 एवं ग्वालियर में 189 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Shakti Bill: देवेंद्र फडणवीस की मांग को उद्धव सरकार ने माना, ज्वाइंट सलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाएगा शक्ति विधेयक.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 419 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि

भोपाल में 185, ग्वालियर में 43 और जबलपुर में 34 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,25,709 संक्रमितों में से अब तक 2,09,768 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,516 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1,347 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)