देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 1,061 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

हैदराबाद, 25 जून तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,061 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6.18 लाख से अधिक हो गयी। जबकि 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,618 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 135 नये मामले सामने आए, इसके बाद करीमनगर (80) और सूर्यापेट में 67 नये मामले मिले।

तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,524 है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 1556 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके साथ राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,99,695 हो गयी।

तेलंगाना में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96.90 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)