विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोविड-19 से 105 और मरीजों की मौत, कुल मामले बढ़कर 185,034 हुए

इस्लामाबाद, 23 जून पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 105 और संक्रमित लोगों की मौत होने से देश में मृतक संख्या बढ़कर 3,695 हो गई। वहीं कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 185,034 हो गई है। यह जानकारी पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 की कुल 11,26,761 जांच हुई हैं जिनमें से सोमवार को हुई 24,599 जांच शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Hajj 2020: कोरोना संकट के चलते भारत से नहीं जाएंगे हाजी, सऊदी अरब में रहने वाले लोग कर सकेंगे हज.

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3,946 नये मामले सामने आने से पाकिस्तान में इसके कुल मामले बढ़कर 185,034 हो गए।

पिछले 24 घंटे में 105 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,695 हो गई।

यह भी पढ़े | Hajj 2020: सऊदी अरब ने हज के लिए अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को प्रतिबंधित किया.

सिंध प्रांत में सबसे अधिक 71,092 मामले सामने आए है, इसके बाद पंजाब प्रांत में 68,308, खैबर पख्तूनख्वा में 22,633, इस्लामाबाद में 11,219, बलूचिस्तान में 9,587, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,326 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 869 मामले सामने आये हैं।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 73,471 कोरोना वायरस मरीज ठीक हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)