देश में अब तक 21,000 से अधिक लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। रूस पूरी दुनिया में संक्रमण के कुल मामलों में चौथे पायदान पर है।
रूसी प्रशासन का कहना है कि देश में अब दूसरा लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।
यह भी पढ़े | इस्लामाबाद हाईकोर्ट शरीफ के भाषण पर प्रतिबंध की मांग वाली याचिका पर करेगा सुनवाई.
क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार फिलहाल दूसरा लॉकडाउन लगाने के बारे में कोई चर्चा नहीं कर रही है।
इस बीच, मॉस्को में रविवार को संक्रमण के 3,000 से अधिक नए मामले सामने आए। यह कई महीनों बाद संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक बढ़ोतरी है। प्रशासन ने महामारी के मद्देनजर स्कूल-कॉलेजों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी है।
बृहस्पतिवार को मॉस्को के मेयर ने भी नियोक्ताओं को कम से कम अपने 30 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का आदेश दिया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)