उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 102 नए मामले आए सामनें, कुल मामलों की संख्या 602
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

देहरादून, 29 मई: उत्तराखंड में शुक्रवार को 102 नए मरीजों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि होने से प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 602 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में से सर्वाधिक 55 मरीज अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि अल्मोडा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ-आठ, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में चार-चार, नैनीताल में तीन, पौडी और रूद्रप्रयाग में दो-दो तथा पिथौरागढ में एक मरीज है.

बुलेटिन में बताया गया है कि ताजा मामलों में ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं. प्रदेश में 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 505 लोगों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Maharashtra Police: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 116 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, 3 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है जिनमें से तीन की मौत कोविड-19 की वजह से न होकर अन्य बीमारियों से हुई हैं जबकि एक अन्य की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बृहस्पतिवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक कैंसर रोगी की मौत हुई थी और उसकी मौत की सही वजह अभी पता नहीं चली है.