लखनऊ, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश में लगातार पैर पसार रहे कोरोना व़ायरस से मंगलवार को तीन और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी। मंगलवार को 102 नये मामले सामने आये जिसके साथ ही राज्य में कोविड—19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 660 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बयान के मुताबिक कोविड—19 संक्रमण की चपेट में आये तीन और लोगों की मंगलवार को मौत हो गयी। इनमें आगरा के दो तथा मुरादाबाद का एक मरीज शामिल है। इससे पहले बस्ती, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी और मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित एक—एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
बयान के मुताबिक राज्य में कोविड—19 संक्रमण के 102 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 660 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने को बताया कि जिन आठ मरीजों की मौत हुई है वे सभी पहले से ही किसी न किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे।
प्रसाद ने बताया कि 660 में से 49 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। संक्रमण के ये मामले उत्तर प्रदेश के 75 में से 44 जिलों के हैं।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षण की संख्या में इजाफा करते हुए सोमवार को 2634 नमूनों की जांच की है। वर्तमान में संदेह एवं सर्वेक्षण के आधार पर 9274 लोगों को पृथक वास केंद्रों में रखा गया है।
प्रसाद ने कहा कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक ज्यादा संवेदनशील हैं जिन्हें मधुमेह, हाइपरटेंशन या किडनी की बीमारी है, लिहाजा बड़े-बुजुर्गों को इस संक्रमण से अवश्य बचायें। इस संक्रमण से घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने इस मौके पर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'टीम 11' के सदस्यों के साथ बैठक कर कई निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘फसल कटाई का सीजन चल रहा है। इसके लिए शासन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 अप्रैल से फसल खरीद का काम शुरू हो जाएगा। फसलों को बाजार व मंडियों तक लाने ले जाने में किसानों को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए योगी ने निर्देश दिए हैं।’’
अवस्थी ने बताया कि योगी ने संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य और स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग देकर जनपद स्तर पर भी नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल, एनसीसी, एनएसए से जुड़े स्वयं सेवकों को निरंतर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है, ऐसे में प्रदेश स्तर पर निशुल्क राशन की समीक्षा कर ली जाए। इसके अलावा चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आपूर्ति श्रंखला में कोई बाधा न आए।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 15 जिलों में हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, अब इनकी संख्या बढ़ गई है।उन्होंने कहा कि 15 जिलों के अलग-अलग थानों के अंतर्गत 149 हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित कर लिया गया है तथा उसमें 1 लाख 75 हजार 285 मकान और 10 लाख 5 हजार 762 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट्स से कोरोना के 443 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
अवस्थी ने बताया कि इसके अलावा हर जिलाधिकारी ने भी अपने जिले में हॉटस्पॉट को चिन्हित करने का काम किया था, उसमें भी इजाफा हुआ है। इस प्रकार से अब 45 जनपदों के अलग अलग थाना अंतर्गत 68 हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया गया है।
सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)