नयी दिल्ली, 25 अप्रैल दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,011 नये मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,170 हो गई।
राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 15,642 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।
इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,083 नये मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।
इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे।
गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)