देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 1,010 नए मामले; 1,190 ठीक हुए, सात मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 20 दिसंबर गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1,010 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,35,299 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि सात मरीजों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 4,234 हो गई।

विभाग के मुताबिक, दिन में अस्पतालों से कुल 1,190 रोगियों को छुट्टी मिली, जिससे राज्य में इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,19,125 तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 93.13 प्रतिशत है।

वर्तमान में राज्य में 11,940 मरीजों का इलाज चल रहा है। उनमें से 61 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

राज्य में अब तक 90,53,781 लोगों की जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)