Gold Mine Collapses in Sudan: सूडान में सोने की खदान धंसने से 10 मजदूरों की मौत
Dead | Photo: PTI

सूडान की समाचार एजेंसी ‘एसयूएनए’ के अनुसार, मिस्र की सीमा के पास जेबेल अल-अहमर सोने की खदान बृहस्पतिवार को ढह गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों की मौत हो गई.

खबर के अनुसार, अब भी कई मजदूर लापता हैं. जान गंवाने वाले में अधिकतर युवा हैं. कई शव बरामद कर लिए गए हैं. मलबे में अब भी जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है. समाचार एजेंसी ने एक सुरक्षा सूत्र ने हवाले से बताया कि मजदूरों के खदान के भूजल के नीचे फंसे होने की आशंका है. यह भी पढ़ें : ममी का सार्वजनिक प्रदर्शन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है: विशेषज्ञ

सूडान में ऐसे हादसे अकसर होते रहते हैं. पश्चिमी कोर्दोफान में 2021 में सोने की एक खदान के धंसने से 31 लोगों की मौत हो गई थी. सूडान सोने का एक प्रमुख उत्पादक है. देशभर में कई स्थानों पर सोने की खानें हैं.