जयपुर, छह नवंबर राजस्थान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में एक पिकअप वाहन से दस क्विंटल से अधिक अफीम डोडा चूरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, जब्त चूरे की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर जोशी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि बिजयपुर थाना पुलिस व विशेष पुलिस टीम ने बीती रात पालछा तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी जिस दौरान तेजी से आ रही एक कार बैरिकेट से टकरा गई और उसका चालक उतर कर भाग गया।
उन्होंने बताया कि कार के पीछे एक पिकअप वाहन आ रहा था जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए दिखे और पुलिस को देख वे वाहन से उतरकर भागने लगे।
जोशी के मुताबिक, सिपाही जब उन्हें पकड़ने के लिए जाने लगे तो एक व्यक्ति ने भागते हुए पिस्तौल व 12 बोर की बंदूक से पुलिस पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की।
बयान के अनुसार, रात का समय व आस पास घना जंगल होने से पिकअप चालक व एक अन्य व्यक्ति गोलीबारी करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल में भाग निकले। पिकअप में बैठे तस्कर लाल सिंह राजपूत को पुलिस ने पकड़ लिया।
बयान में बताया गया है कि पिकअप के पीछे एक बिना नम्बर प्लेट लगी गाड़ी आई, जिसमें भी तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, लेकिन उसका चालक पुलिस को देख गाड़ी घुमाकर वाहन समेत भगा गया।
बयान के मुताबिक, पुलिस ने इस दौरान पकड़े गए व्यक्ति लाल सिंह से पूछताछ की तो उसने पिकअप में बैठे व्यक्ति की पहचान उदय लाल गुर्जर एवं बिना नंबर वाली कार में बैठे एक शख्स का नाम भंवर नायक बताया।
बयान में कहा है कि पुलिस ने मौके पर पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 55 प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अफीम डोडा चूरा मिला एवं 12 बोर बंदूक का एक खाली खोखा व 11 कारतूस मिले।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)