मैसुरू (कर्नाटक): यहां के टी. नरसीपुरा तालुक में सोमवार को एक कार तथा निजी बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना कोल्लेगला-टी नरसीपुरा मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास हुई. सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर होने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. Karnataka Accident Video: हावेरी जिले के शिगगांव के पास NH-48 पर दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, लगी आग.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बताया जा रहा है कि मृतक बेल्लारी जिले के सांगनाकल्लू के रहने वाले थे. वे शाम के समय इनोवा कार में बीआर हिल्स से लौट रहे थे. सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि निजी बस कोल्लेगला की ओर जा रही थी. अधिकारी ने कहा कि कार में सवार रहे तीन घायलों को भी चामराजनगर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उनमें से एक की हालत गंभीर है, जबकि दो की हालत स्थिर है.
देखें हादसे का Video:
#Karnataka: #Mysuru road crash that claimed 10 lives, left three injured seriously, caught on dashcam in the bus. pic.twitter.com/kzaATjbsvk
— TOI Bengaluru (@TOIBengaluru) May 29, 2023
अधिकारियों ने कहा कि अग्निशमन व आपातकालीन कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को काटने के बाद शवों को बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि शव "क्षत विक्षत" स्थिति में थे. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने उपायुक्त को दुर्घटना स्थल व अस्पताल जाने का निर्देश भी दिया है. सिद्धरमैया ने ट्विटर पर लिखा, “मैसुरू जिले के टी नरसीपुरा के पास हुई दुर्घटना से व्यथित हूं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा. मैंने संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)