देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 से 10 और मौत, 1058 नये मरीज मिले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, तीन सितंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 10 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 438 तक पहुंच गयी है जबकि इस दौरान संक्रमण के 1058 नये मामले भी सामने आये।

स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | India-China Border Row: चीन से टकराव के बीच CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा, हमारी तीनों सेना उकसावे वाली कार्रवाइयों से निपटने में सक्षम हैं.

इसमें कहा गया कि राज्य में 1058 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,893 हो गयी है।

रिपोर्ट में कहा गया कि 44893 संक्रमितों में से 29765 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 14690 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 438 अन्य की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Stone Pelting in UP: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस के साथ झड़प, कई लोग घायल, चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल सस्पेंड, Watch Video.

पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल जांच 27,338 नमूनों की हुई जिनमें 1058 संक्रमित पाये गये।

रांची में आज सर्वाधिक 253 संक्रमित पाए गए जबकि पूर्वी सिंहभूम में 228 कोविड-19 मरीज मिले।

इसके अलावा अकेले पूर्वी सिंहभूम में ही सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।

, इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)