विदेश की खबरें | शिकागो गोलीबारी में आठ वर्षीय बच्ची सहित 10 लोगों की मौत

अमेरिका में शुक्रवार से मंगलवार देर रात तक हिंसक घटनाओं में 50 से अधिक लोग हताहत हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक डेविड ब्राउन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम यकीनन हिंसक अपराधों से निपटने के लिए कदम उठा रहे हैं और हमने इमसें थोड़ी प्रगति भी देखी है।’’

यह भी पढ़े | Sputnik Vaccine: रूस ने स्पुतनिक वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण में उत्पादन के लिए भारत से मांगी मदद.

जुलाई से अगस्त के बीच हत्या की घटनाओं में 45 प्रतिशत की जबकि गोलीबारी की घटनाओं में 15 प्रतिशत की कमी आई है।

कुक काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय के दजोर विल्सन ने ‘लेबर डे’ सप्ताहांत पर गोलीबारी का शिकार हुई आठ वर्षीय बच्ची की पहचान की है।

यह भी पढ़े | India-China Standoff: एलएसी पर भाले, बंदूकों से लैस चीनी सैनिक भारतीय सेना के करीब पहुंचे, फिर झड़प की संभावना.

पुलिस ने बताया कि बच्ची निशाना नहीं थी। अधिकारियों को गोलीबारी के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के सिलसिले में अभी किसी को पकड़ा नहीं गया है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)