मुंबई, 24 दिसंबर नवी मुंबई पुलिस ने बिना दस्तावेज के अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में आठ महिलाओं और दो पुरुषों समेत बांग्लादेश के दस नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपराध शाखा की मानव तस्करी रोधी इकाई द्वारा सप्ताहांत में वाशी और खारघर इलाकों में की गई छापेमारी के बाद यह कार्रवाई सामने आई।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बांग्लादेशी पुरुष आमतौर पर मजदूर जबकि महिलाएं घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी पुरुष और महिलाएं 2023 से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। अधिकारी ने बताया कि ये लोग भारतीय नागरिकता या यात्रा से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे।
अधिकारी ने कहा, "इनमें से कुछ लोग वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे।"
पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत खारघर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)