कोलकाता, पांच दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि कोई भी ताकत देश को विभाजित नहीं कर सकती। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी धर्मों, जातियों और पंथों के लोग मातृभूमि के प्रति प्रेम की सामूहिक अभिव्यक्ति के रूप में एकजुट रहेंगे।
बनर्जी ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के 29वें संस्करण के उद्घाटन सत्र के दौरान ये टिप्पणी की।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अच्छे लोगों से राजनीति में आने का आग्रह किया। उनकी टिप्पणी पर बनर्जी ने भी सहमति व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शत्रुघ्न सिन्हा कह रहे थे कि हमें किसी से नहीं डरना चाहिए। हां, हमें किसी से नहीं डरना चाहिए; कोई भी ताकत हमें विभाजित नहीं कर सकती। सभी धर्म, जाति और पंथ एकजुट रहेंगे, क्योंकि हम सभी देश से प्यार करते हैं।’’
बनर्जी ने बिना किसी का नाम लिए वैचारिक संघर्ष जारी रखने के महत्व पर जोर दिया।
उद्घाटन सत्र में अभिनेता सलमान खान, अनिल कपूर और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मकार महेश भट्ट और पश्चिम बंगाल के नव नियुक्त ब्रांड एंबेसडर तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।
कार्यक्रम के दौरान, सिन्हा ने राजनीति में ‘‘अच्छे लोगों’’ को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया और गलत इरादे वाले व्यक्तियों को सत्ता पर कब्जा करने से रोकने के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अच्छे लोग राजनीति में शामिल हों...क्योंकि अगर अच्छे लोग राजनीति में शामिल नहीं होते हैं, तो हमें बुरे लोगों के शासन में रहने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’
बनर्जी ने केआईएफएफ के थीम गीत की लय पर थिरकने के दौरान बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों खान, सिन्हा, भट्ट और कपूर का साथ दिया।
शहर के 23 स्थानों पर 5 से 12 दिसंबर तक आयोजित केआईएफएफ में 39 देशों की कुल 219 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। स्पेन महोत्सव का ‘फोकस’ देश होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)