देश की खबरें | बुरहान वानी के मारे जाने के चार साल पूरे होने पर कश्मीर के कई हिस्सों में बंद

श्रीनगर, आठ जुलाई सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के चार साल पूरे होने पर बुधवार को कश्मीर के कई हिस्सों में बंद रहा।

शहर में और दक्षिण कश्मीर के जिलों में दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान दिन में बंद रहें।

यह भी पढ़े | कानपुर एनकाउंटर मामला: जांच के लिए मजिस्ट्रेट टीम गठित: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में एहतियाती कदम उठाते हुए मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी।

गौरतलब है कि आठ जुलाई 2016 को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में वानी और उसके चार साथी मारे गये थे, जिसके बाद कश्मीर घाटी में व्यापक रूप से प्रदर्शन हुए थे और इनमें करीब 90 लोग मारे गये।

यह भी पढ़े | कानपुर एनकाउंटर: चौबेपुर के पूर्व स्टेशन अधिकारी विनय तिवारी और बीट इंचार्ज केके शर्मा गिरफ्तार, विकास दुबे को दी थी रेड की जानकारी.

कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी उद्धृत करते हुए सोशल मीडिया पर आये एक बयान में वानी के मारे जाने के चार साल पूरे होने पर बंद की अपील की गई थी। हालांकि, पुलिस ने इस बयान को फर्जी बताया है।

कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘गिलानी के परिवार के सूत्रों के मुताबिक यह पत्र फर्जी है। यह पाकिस्तान से जारी हुआ है।’’

पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में बडगाम पुलिस थाने में आईपीसी की संबद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा, ‘‘पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो हिंसा भड़काने एवं कानून व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा करने के लिये सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों से इसे फैला रहे हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)