नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर दिल्ली में चार आपराधिक मामलों में शामिल 23 वर्षीय एक युवक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने शरीर पर मल लगा लिया लेकिन पुलिस ने दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में उसे धर दबोचा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान मदनगीर निवासी अर्जुन के रूप में हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास नित्यानंद मार्ग पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया गया। लेकिन दोनो पुलिसकर्मियों को धमकाने के लिए उनकी ओर आक्रमक तरीके से बढ़े।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एंटो अल्फोंस ने कहा, “उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और वे मौके से भागने की कशिश करने लगे। हालांकि एक संदिग्ध वहां से भागने में सफल रहा जबकि एक किमी तक पीछा करने के बाद अर्जुन को पकड़ लिया गया।”
उसने पुलिस पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि पुलिस के चंगुल से बचने के लिए, उसने अपनी पतलून से मल निकाला और अपने पूरे शरीर पर लगा लिया और एक पुलिसकर्मी की वर्दी पर भी लगा दिया।
उन्होंने कहा कि उसकी इस विचित्र हरकत के बावजूद, पुलिसकर्मी ने आरोपी को पकड़ लिया।
अर्जुन अपने साथी के साथ मिलकर लूटपाट करता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)