Ram Vilas Paswan Health Update: राम विलास पासवान की तबीयत बिगड़ने के चलते LJP की संसदीय बोर्ड की बैठक स्थगित, बेटे चिराग अस्पताल के लिए हुए रवाना
रामविलास पासवान (Photo Credits: IANS)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की तरफ से संसदीय बोर्ड की आज दिल्ली में बैठक (LJP Parliamentary Board Meeting) होने वाली थी. लेकिन अस्पताल में किडनी संबंधित दिल्ली के एक नीजी अस्पताल में बीमारी का इलाज करवा रहे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Union Minister Ram Vilas Paswan) की तबीयत बिगड़ने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

वहीं पिता की तबियत बिगड़ने की खबर मिलने के बाद बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल पासवान के बारे में आगे कि खबर नहीं मिल पाई है. बता दें कि इन दिनों एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची चल रही है. ऐसे समय में चिराग पासवान दिल्ली में हैं. पिता की तबियत अस्पताल में अचानक बिगड़ने की खबर सुनने के बाद उन्होंने सीधे अस्पताल के लिए रवाना हुए. यह भी पढ़े: Ram Vilas Paswan Hospitalized: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बिगड़ी तबियत,दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती

बता दें किलेकर लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान कुछ दिनों से किडनी संबंधित बीमार के चलते बीमारी चल रहे हैं.  कुछ दिन पहले उनके बेटे चिराग पासवान ने एक भावुक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता आईसीयू में भर्ती हैं. उन्होंने आगे लिखा था कि आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए नहीं तो मैं अपने आपको माफ नहीं कर पाऊंगा.