देश की खबरें | दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक की कोविड-19 से मौत
जियो

नयी दिल्ली, नौ जून दिल्ली पुलिस के 59 वर्षीय उप निरीक्षक की मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इससे पहले, एक कांस्टेबल और दो सहायक उप निरीक्षकों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े | कोरोना के उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 389 मरीज पाए गए, 18 की मौत: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले साल नवंबर से ही अवकाश पर रहे एक अन्य कांस्टेबल की भी पिछले सप्ताह मौत हुई थी। पुलिस ने बताया कि उसकी जांच रिपोर्ट में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को जान गंवाने वाले उप निरीक्षक करमबीर उत्तर-पूर्वी जिले में तैनात थे।

यह भी पढ़े | बाबरी विध्वंस मामला: विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपियों से बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि करमबीर को कोविड-19 के लक्षण के बाद दो जून को आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, '' अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि पिछले पांच दिन से वेंटिलेटर पर रहे करमबीर की मंगलवार सुबह मौत हो गई।''

पुलिस ने कहा कि वह गोकुलपुरी के बृजपुरी में रहते थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और बेटा है, जो कि मुंबई में रेलवे में तैनात है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अब तक बल के करीब 500 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं, जिनमें से 200 स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)