झारखंड में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए, कुल संख्या 127 हुई
जमात

रांची, छह मई झारखंड में बुधवार को कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 127 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्रशासन ने बताया कि आज आए मामलों में से एक राजधानी रांची की हिंदपीढ़ी जबकि दूसरा राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) से आया है। प्रदेश में अभी तक 37 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 87 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

राज्य में रविवार और सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। वहीं मंगलवार को 10 नए मामले आए थे।

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने आज यह जानकारी दी।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, सरकारी प्रयोगशालाओं में आज कुल 750 नमूनों की जांच हुई जिनमें से दो संक्रमित निकले। निजी प्रयोगशालाओं में आज कोई जांच नहीं हुई।

राज्य में अबतक कुल 15,799 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)