अहमदाबाद, 12 जून गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 495 नये मामले सामने आए। इनमें भी 327 संक्रमित अकेले अहमदाबाद जिले के हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,562 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में अहमदाबाद में 22 मौतों सहित कुल 31 लोगों ने जान गंवाई। विभाग के मुताबिक, अब तक राज्य में 1,416 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी की चेतावनी, सख्त लॉकडाउन की अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई.
विभाग ने बताया कि इस अवधि में विभिन्न अस्पतालों से 392 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 15,501 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में 327 नये मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,962 हो गई है। वहीं इस अवधि में जिले में 22 लोगों की मौत हुई है। अब तक अहमदाबाद में कुल 1,139 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है।
यह भी पढ़े | कोरोना महामारी के मुंबई में 1372 मरीज पाए गए, 90 की मौत: 12 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में 243 लोग संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,78,137 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)