देश की खबरें | कोविड-19: बंगाल के निरूद्ध क्षेत्रों में सात दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया जायेगा

कोलकाता, आठ जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के प्रयास में बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे से सात दिन के लिए राज्य के निरूद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जायेगा।

उन्होंने यहां राज्य सचिवालय में कहा कि सात दिन के बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जायेगा।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में 16883 हुए ठीक, रिकवरी रेट 61.53% पहुंचा.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के निरूद्ध क्षेत्रों में बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे से सात दिन के लिए यह लॉकडाउन रहेगा। सात दिन के बाद स्थिति की समीक्षा के बाद अगली कार्रवाई पर निर्णय लिया जायेगा।’’

बनर्जी ने कहा कि यदि यह दिखता है कि इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम हुई तो कुछ रियायतें दी जायेगी।

यह भी पढ़े | कानपुर एनकाउंटर मामला: जांच के लिए मजिस्ट्रेट टीम गठित: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क पहनने का आग्रह किया।

बनर्जी ने पुलिस को नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और बिना मास्क पहने पाये गये लोगों को वापस घर भेजने के निर्देश दिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)