देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स का जवान शहीद
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, चार अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश के चंगलांग जिले में रविवार को उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल हो गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संदेह है कि इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठनों उल्फा (आई) और एनएससीएन (के) के उग्रवादी शामिल थे।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस की घटना पर कांग्रेस ने पूछा सवाल, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की रट लगाने वाले पीएम चुप क्यों हैं?.

जिला पुलिस अधीक्षक मिहिन गैंबो ने कहा कि शहीद जवान की पहचान हवलदार बीरेन्द्र सिंह यादव के रूप में हुई है।

एसपी ने कहा, ''मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे जयरामपुर उप संभाग के तेंगमो गांव के निकट हुई जब असम राइफल्स के जवान पानी लेकर अपने शिविर में लौट रहे थे ।''

यह भी पढ़े | Unlock 5.0: कोरोना संकट के बीच देश के इन हिस्सों में आज से खुल रहे हैं स्कूल, रेस्टोरेंट और बार, यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी करीब 30 मिनट तक चली।

गैंबो ने कहा कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उग्रवादियों को हुए नुकसान का तत्काल कोई पता नहीं चल पाया है।

एसपी ने कहा कि असम राइफल्स, राज्य की पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)