Yemen Airport Blast: धमाकों से दहला यमन, नई सरकार के मंत्रियों को लेकर आए विमान के पास ब्लास्ट, 16 की मौत, बड़ी संख्या में लोग घायल- देखें वीडियो
धमाकों से दहला यमन, नई सरकार के मंत्रियों को लेकर आए विमान के पास ब्लास्ट, 12 से ज्यादा लोगों की मौत - देखें वीडियो
नई दिल्ली: अरब देश यमन के अदन एयरपोर्ट (Aden Airport) पर बुधवार को एक बड़ा धमाका हुआ है. खबरों के अनुसार देश की नई कैबिनेट के मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद (PM Maeen Abdulmalik Saeed) को सऊदी अरब से लेकर विमान एयरपोर्ट पर जैसे ही लैंड हुआ. उसके ठीक बाद एक भीषण धमाका हुआ. धमाके के बाद एयरपोर्ट के चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई. अब तक धमाके में बारे में जो खबर है उसके अनुसार करीब 16 लोगों की मौत हुई हैं. करीब 60 लोग जख्मी हुए हैं. वही धमाके के बाद पूरे एयरपोर्ट को सील कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके के साथ ही फायरिंग की भी खबर है. न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद पूरे एयरपोर्ट के पास अफरा-तफरी का माहौल हैं. वहीं बीच- बीच में फायरिंग की आवाज आ रही हैं. फिलहाल यह आतंकी हमला बताया जा रहा है. लेकिन सरकार या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया हैं. यह भी पढ़े: अफगानिस्तान: काबुल में शादी समारोह के दौरान हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 63 लोगों की मौत, 183 से ज्यादा जख्मी
अदन एयरपोर्ट पर धमाका:
बता दें कि यमन काफी वक्त से गृहयुद्ध से जूझ रहा है एक समझौते के तहत यहां के प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद के साथ सरकार के कई मंत्री अदन लौटे थे. यह समझौता पिछले हफ्ते ही प्रतिद्वंद्वी गुट के अलगाववादियों के साथ किया गया था.