Xi Jinping App के जरिए 10 करोड़ लोगों की जासूसी कर रहा चीन: रिपोर्ट

लोगों के मोबाइल फोन को एक्सेस कर के उनके निजी डेटा को ट्रैक करने का मुद्दा अब दुनियाभर से सामने आ रहे हैं. इस बीच, वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी एक एप का इस्तेमाल कर के करीब 10 करोड़ लोगों की जासूसी कर रही है.

शी जिनपिंग ‘स्टडी द ग्रेट नेशन’ (Photo Credits: Twitter)

लोगों के मोबाइल फोन (Mobile Phones) को एक्सेस कर के उनके निजी डेटा (Personal Data ) को ट्रैक करने का मुद्दा अब दुनियाभर से सामने आ रहे हैं. इस बीच, वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) एक एप का इस्तेमाल कर के करीब 10 करोड़ लोगों की जासूसी कर रही है. शी जिनपिंग के नेतृत्व वाली चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी ने जनवरी 2019 में ‘स्टडी द ग्रेट नेशन’ एप (Study the Great Nation) लॉन्च किया था. इस एप के जरिए चीन के अधिकारियों (Chinese Authorities) को यूजर के फोन के प्रत्येक मैसेज व फोटो, इंटरनेट हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट्स का एक्सेस मिल जाता है.

इसके साथ ही चीनी अधिकारी अलग-अलग कोड्स का इस्तेमाल कर डिवाइस के ऑडियो रिकॉर्डर को एक्टिवेट कर सकते हैं. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप को चीनी आबादी पर कम्युनिस्ट पार्टी के वैचारिक नियंत्रण को बढ़ाने के मकसद से लॉन्च किया गया था. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नापाक चाल: WhatsApp से भारतीय जवानों और उनके परिवारों की कर रहा जासूसी, सेना ने किया अलर्ट.

 

इस एप को एप्पल और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले में डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि, गूगल ने इस एप को चीन में बैन कर रखा है, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स इसे अन्य तरीकों से डाउनलोड कर रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि अप्रैल 2019 तक इस एप के 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.

इस एप में यूजर समाचार लेख और वीडियो को एक्सेस कर सकते हैं, जो अधिकतर शी के गतिविधियों और विचारधारा से जुड़े होते हैं और जिसे आम तौर पर 'Xi Jinping Thought' भी कहा जाता है. दूसरी तरफ, चीन के साइबर सुरक्षा कानून ने भी सभी टेक कंपनियों को आदेश दे रखा है कि वे यूजर का डेटा सरकार के साथ शेयर करें.

Share Now

\