Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में COVID19 के आकड़े 3.8 करोड़ के पार, 10.83 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

न्यूयॉर्क, 14 अक्टूबर: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की संख्या अब 3.8 करोड़ को पार कर गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर मंगलवार को कोरोना मामलों की संख्या 3,80,06,121 हो गई है. वहीं मौतों की संख्या 10,83,875 पर पहुंच गई है.

दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में 78,50,829 मामले और 2,15,775 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. भारत 71,75,880 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर और ब्राजील 51,03,408 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं मृत्यू संख्या के मामले में ब्राजील 1,50,689 मौतों के साथ दुनिया में दूसरे नंबर है. आंकड़ों के मुताबिक इन शीर्ष तीन देशों के मामलों की संख्या का जोड़ दुनिया के कुल मामलों की संख्या के आधे से अधिक है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55,342 नए मामले दर्ज, एक दिन में 706संक्रमितों की हुई मौत

ऐसे देश जहां मामलों की संख्या 8.2 लाख से अधिक है, उनमें रूस, कोलंबिया, अर्जेंटीना, स्पेन, पेरू और मैक्सिको भी शामिल हैं. वहीं 36 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन और इटली शामिल हैं.