World Inflation Rate 2023 List: 5 फीसदी से कम महंगाई दर वाले देशों में भारत, पाकिस्तान में महंगाई ने बनाया रिकॉर्ड; यहां देखें दुनिया के अन्य देशों की स्तिथि
Representative Image (Photo: Pixabay)

मुद्रास्फीति (Inflation) या महंगाई किसी अर्थव्यवस्था में समय के साथ विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में होने वाली एक सामान्य बढ़ोतरी को कहा जाता है. मुद्रास्फीति की दर एक विशिष्ट अवधि में वस्तुओं और सेवाओं के सामान्य मूल्य स्तर में प्रतिशत वृद्धि है, जिसे आमतौर पर वार्षिक रूप से मापा जाता है. यह उस दर को इंगित करता है जिस पर कीमतें बढ़ रही हैं और अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति के प्रभाव का आकलन करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण आर्थिक संकेतक है. जलवायु परिवर्तन क्या होता है, चाय बागान के मजदूरों से पूछिए. 

इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए मान लीजिए कि आपने घर का जरूरी सामान पिछले महीने 100 रुपए में खरीदा. हालांकि, इस महीने, उस पदार्थ की कीमत में वृद्धि हुई, जिससे उसकी कुल लागत बढ़कर 110 रुपए हो गई. इस स्थिति में महंगाई का असर आपके मासिक बजट पर पड़ता है.

भारत में मंहगाई दर मौजूदा समय में पिछले दो साल के रिकॉर्ड स्तर पर कम है. भारत में महंगाई दर 4.25 फीसदी है. दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका, यूरोप, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया आदि में महंगाई दर के आंकड़े भारत से अधिक हैं. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स (World of Statistics) नामक संस्था ने 2023 में मुद्रास्फीति दर के साथ 40 देशों की एक लिस्ट बनाई है.

यह लिस्ट आप यहां देख सकते हैं

5 फीसदी से कम महंगाई दर वाले देशों में भारत

आंकड़ों के मुताबिक, भारत 5 फीसदी से कम महंगाई दर वाले देशों में शामिल है. अमेरिका, यूरोप, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, जर्मनी आदि देशों में महंगाई दर भारत से कई अधिक है.

पाकिस्तान में महंगाई की मार

पाकिस्तान एक बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पाकिस्तान 1957 के बाद से रिकॉर्ड पर अपनी उच्चतम मुद्रास्फीति दर का अनुभव कर रहा है. पाकिस्तान में वर्तमान में महंगाई दर 38 फीसदी है, जो कि एशिया में सबसे अधिक है.