एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिर होगा शुरू, WHO ने दी मंजूरी

एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना (Coronavirus) को लेकर परीक्षण फिर से शुरू करने के लिए कहा है. एपीएफ की रिपोर्ट के मुताबिक WHO प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) के परीक्षण फिर से शुरू होंगे. इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के वैश्विक परीक्षण पर अस्थायी रूप से रोक लगाई थी. मलेरिया और अन्य बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल किए जाने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्विन को कोविड-19 संक्रमण के इलाज में प्रयोग में लाने को लेकर चेताया था.

WHO के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्येयियस (Photo Credits: Getty Images)

एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना (Coronavirus) को लेकर परीक्षण फिर से शुरू करने के लिए कहा है. एपीएफ की रिपोर्ट के मुताबिक WHO प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) के परीक्षण फिर से शुरू होंगे. इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के वैश्विक परीक्षण पर अस्थायी रूप से रोक लगाई थी. मलेरिया और अन्य बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल किए जाने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्विन को कोविड-19 संक्रमण के इलाज में प्रयोग में लाने को लेकर चेताया था.

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस एडनोम गेब्रेयेसस ने कहा था कि पिछले हफ्ते लांसेट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ले रहे लोगों को मृत्यु और हृदय संबंधी समस्याओं का अधिक खतरा होने को ध्यान में रखते हुए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के वैश्विक चिकित्सीय परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) पर अस्थायी रोक होगी. डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि इसके विशेषज्ञों को अब तक उपलब्ध सभी साक्ष्यों की समीक्षा करने की जरूरत है.

जब दुनिया भर में देशों ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिये हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल की संभावना तलाशी है, ऐसे में मई के शुरूआती हफ्तों में कई विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यह कोई चमत्कारिक औषधि नहीं है और कुछ मामलों में यह घातक भी हो सकता है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन को 'गेम चेंजर' करार दिया था. (भाषा इनपुट )

Share Now

\