World's First Human Death By H3N8 Bird Flu: चीन में एच3एन8 बर्ड फ्लू से दुनिया में पहले इंसान की मौत, WHO ने दिया बड़ा बयान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि एच3एन8 बर्ड फ्लू से चीन में एक व्यक्ति की मौत हुई है. यह इस वायरस के कारण हुई दुनिया में पहले व्यक्ति की मौत है.डब्ल्यूएचओ ने बताया कि चीन में मरने वाली 56 वर्षीय महिला दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रांत की थी. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि महिला एवियन इन्फ्लूएंजा सब वेरिएंट एच3एन8 से संक्रमित होने वाली चीन की तीसरी इंसान थी. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यह वायरस इंसानों में दुर्लभ है और इंसानों के बीच इसका संक्रमण नहीं दिखता है. एवियन इन्फ्लूएंजा एच3एन8 के सब वेरिएंट के सभी तीन मामले चीन में पाए गए हैं. इनमें से दो मामले पिछले साल सामने आए थे.

ग्वांगडोंग प्रांतीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने पिछले महीने के अंत में तीसरे संक्रमण की सूचना दी लेकिन महिला की मौत का विवरण नहीं दिया. मिंक का बर्डफ्लू इंसानों के लिए कितना खतरनाक डब्ल्यूएचओ ने पीड़ित महिला में कई लक्षणों की ओर इशारा किया और यह भी कहा कि वह जीवित पॉल्ट्री के संपर्क में थी और उसको कई बीमारियां थीं. वायरस के संपर्क में कैसे आई महिला एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस चीन में पोल्ट्री और जंगली पक्षियों की आबादी में व्यापक रूप से फैलते रहते हैं, लेकिन मनुष्यों में केवल छिटपुट मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़ें : HC On Single Woman Child Adoption: सिंगल कामकाजी महिलाएं इस नियम के तहत बच्चे को गोद ले सकती हैं- बॉम्बे हाई कोर्ट

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एक वेट मार्केट से जुटाए गए नमूने जहां फ्लू से मरने वाली महिला बीमार होने से पहले गई थी, उनमें इन्फ्लूएंजा ए (एच3) पाया गया था. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बाजार महिला के संक्रमित होने का स्रोत हो सकता है. साथ ही संगठन ने कहा कि उस महिला के संपर्क में आए किसी अन्य इंसान में इस तरह का संक्रमण नहीं पाया गया है. इंसानों में एच3एन8 वायरस दुर्लभ है लेकिन यह पक्षियों में आम है. हालांकि पक्षियों में भी इससे संक्रमण के लक्षण या तो बिल्कुल नजर नहीं आते हैं या बहुत कम नजर आते हैं. इसने अन्य स्तनधारियों को भी संक्रमित किया है.