वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन 2021 के अंत से पहले विश्व को 2 अरब टीके करेगा प्रदान, पहले 2790 करोड़ अमेरिकी डॉलर की जरूरत
WHO के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेबेरियस (Photo Credits: Getty Images)

बीजिंग, 28 जून: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कोविड-19 महामारी पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि डब्ल्यूएचओ की योजना है कि वर्ष 2021 के अंत से पहले विश्व को 2 अरब टीके प्रदान किये जाएंगे और वर्ष 2021 के मध्य के पहले मध्यम व कम आय वाले देशों को 50 करोड़ परीक्षण किट दिये जाएंगे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि अगले 12 महीनों के लिए 3130 करोड़ अमेरिकी डॉलर की जरूरत होगी. अब उसे 340 करोड़ अमेरिकी डॉलर का दान मिला है, लेकिन 2790 करोड़ अमेरिकी डॉलर की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: कोराना संकट: डब्ल्यूएचओ ने दुनिया को चेताया, कहा- डेक्सामेथासोन दवा सिर्फ गंभीर मरीजों को निगरानी में दिया जाए

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेबेरियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बताया कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी की रोकथाम के लिए अभूतपूर्व गति से संबंधित उपकरणों के विकास की जरूरत है. सभी लोग कोविड-19 के खतरे में हैं, इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 की रोकथाम व इलाज के उपकरण प्राप्त करने चाहिए.