महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा है भारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज तक खेले गए कुल आठ मुकाबलों में से छह में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. लेकिन मुकाबले की सबसे मजबूत टीमों में शामिल ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने के इरादे से उतरी हैं कई और टीमें.इस साल यह टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक खेला जाना है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इसकी मेजबानी कर रहा है. यहां के शारजाह स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेले जाने हैं. 3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया. इसमें बांग्लादेश की टीम ने 16 रनों से जीत हासिल की.

दरअसल, इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में होना था, लेकिन देश में अशांति और राजनीतिक अस्थिरता के कारण इसे दूसरी जगह कराने का फैसला लिया गया.

अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा था, "मैं बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) की टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस टूर्नामेंट को बांग्लादेश में आयोजित कराने के लिए सभी रास्ते तलाशे, लेकिन भाग लेने वाली कई टीमों की सरकारों की यात्रा संबंधी निर्देश के कारण यह संभव नहीं था.”

महिला टी20 वर्ल्ड कप के अब तक के चैंपियन

यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेला जाता है. इसमें हर टीम 20 ओवर यानी 120 गेंद तक बैटिंग करती है. जो टीम सबसे ज्यादा रन बनाती है उसे विजेता घोषित किया जाता है. पहला महिला टूर्नामेंट 2009 में इंग्लैंड में हुआ था. इसके बाद, यह भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, और 2023 में जीत हासिल करते हुए सबसे ज्यादा छह बार जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, 2009 में इंग्लैंड और 2016 में वेस्टइंडीज की टीम ने यह ट्रॉफी अपने नाम की थी.

वो शहजादी जिसने बदल दी सऊदी अरब में खेलों की दुनिया

इस टूर्नामेंट के तहत, 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाता है. हर ग्रुप में शामिल टीम एक-दूसरे के साथ एक बार मैच खेलती है. इस साल ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं. वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं. दोनों ग्रुप की दो शीर्ष टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. सेमीफाइनल में मैच जीतने वाली दो टीमों के बीच ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए फाइनल मुकाबला होगा.

इस टूर्नामेंट में पुरस्कार के तौर पर अलग-अलग टीमों को कुल करीब 80 लाख डॉलर दिया जाएगा, जो कि 2023 में हुए टूर्नामेंट से करीब दोगुनी रकम है. इसमें से 23.4 लाख डॉलर फाइनल मैच जीतने वाली टीम को मिलेगा. वहीं, इस साल की शुरुआत में सऊदी अरब अमीरात में पुरुष खिलाड़ियों के लिए आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में कुल एक करोड़ 10 लाख डॉलर अलग-अलग टीमों को पुरस्कार के रूप में दिया गया. इसमें से विजेता भारत को 24.5 लाख डॉलर मिला.

किन खिलाड़ियों पर है खास नजर

पिछले कई नतीजों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम की दावेदारी इस बार भी मजबूत नजर आ रही है. हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं और संभावनाओं का खेल होता है, इसलिए किसी भी तरह का दावा नहीं किया जा सकता. वहीं, आईसीसी ने इंग्लैंड को दूसरे स्थान पर रखा है, क्योंकि पिछले कई वर्षों से उसके पास बेहतर खिलाड़ी हैं.

कभी जूते खरीदने के पैसे नहीं थे, अब क्रिकेट से मिला 10 लाख का चेक

इसके बाद, भारत की रैंकिंग है. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर काफी ज्यादा दबाव भी है. इसकी वजह यह है कि भारत में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है. यहां की पुरुष टीमों ने कई बड़ी सफलताएं अपने नाम की हैं, लेकिन महिला टीम किसी भी फॉर्मेट में कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतने में अब तक सफल नहीं हुई है. हालांकि, महिला टीम के लिए हाल ही में फंडिंग में बढ़ोतरी हुई है. यूएई में धीमी, स्पिन वाली पिचें भारत के अनुकूल होनी चाहिए.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने 2023 के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. उम्मीद की जा रही है कि वे इस बार भी अपने बल्ले से सबसे ज्यादा रन बटोरने वाली खिलाड़ियों में शामिल होंगी. जबकि एलिस पेरी, जिन्होंने फुटबॉल में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, शायद अब तक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर हैं.

भारत को अपनी स्पिनर दीप्ति शर्मा से बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद है. वहीं, कई प्रशंसक अनुभवी कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने बल्ले से शानदार चौके-छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं. हेले मैथ्यूज वेस्टइंडीज के लिए एक असाधारण और अनुभवी ऑलराउंडर हैं.

इंग्लैंड को बाएं हाथ की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन पर काफी भरोसा है. वे इस टूर्नामेंट में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी हैं. इनोशी फर्नांडो (श्रीलंका) और सादिया इकबाल (पाकिस्तान) अपनी-अपनी टीमों की उम्मीदों को अपने हाथों में थामी हुई हैं. वहीं, लॉरा वोल्वार्ट दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी और बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगी.

ग्रुप स्टेज के सबसे रोमांचक मुकाबले

जो कोई भी क्रिकेट देखता है, वह जानता है कि भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा ऐसा मैच होता है जिसे लेकर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा उत्सुकता बनी रहती है, चाहे वह पुरुष खिलाड़ियों के बीच का मैच हो या महिला खिलाड़ियों के बीच का. भारत का अपने पड़ोसियों के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है, लेकिन पाकिस्तान की टीम भी काफी मेहनत कर रही है. दोनों के बीच 6 अक्टूबर को मुकाबला होगा.

वहीं, 15 अक्टूबर को इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा. अब तक ऑस्ट्रेलिया के अलावा, इन दोनों देशों ने ही यह वर्ल्ड कप जीता है. इसलिए, इनके बीच का मुकाबला देखना भी काफी रोमांचक रहेगा. आखिर में, ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 8 अक्टूबर का मुकाबला भी दर्शकों के दिल की धड़कनें बढ़ाएगा.