वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट के लिए हुए चुनाव के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पत्रकारों पर जमकर बरसे. वाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने सीएनएन (CNN) के एक पत्रकार का प्रेस पास रद्द कर दिया है. इस रिपोर्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस कर ली थी. राष्ट्रपति ने पत्रकार को 'असभ्य और क्रूर' करार दिया, जबकि एक दूसरे पत्रकार पर नस्लीय सवाल करने का आरोप लगाया. करीब डेढ़ घंटे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच वह कई बार रिपोर्टरों के सवालों का जवाब देने की बजाय माइक्रोफोन छोड़ कर चले गए.
इस प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने मीडिया के व्यवहार को अनुचित बताते हुए कहा कि मीडिया का व्यवहार शत्रुओं जैसा है. सो सैड कहते हुए गुस्साए ट्रंप ने कथित तौर पर नस्लीय सवाल पूछने वाले सीएनएन के रिपोर्टर जिम अकोस्टा का प्रेस पास रद्द कर दिया.
White House aide grabs and tries to physically remove a microphone from CNN Correspondent Jim Acosta during a contentious exchange with President Trump at a news conference. https://t.co/jqIrScUeft pic.twitter.com/BUaaQDOoOF
— NBC Politics (@NBCPolitics) November 8, 2018
ट्रंप ने पत्रकार को यह तक कह दिया कि "मुझे देश चलाने दो और तुम सीएनएन चलाओ" इस पर सीएनएन के रिपोर्टर ने जब दूसरे पत्रकार को माइक्रोफोन देने से मना कर दिया तो ट्रंप ने कहा कि अब काफी हो चुका है और माइक्रोफोन नीचे रख दो.
ट्रंप के इस कड़े रुख का अमेरिका के प्रेस संगठनों ने विरोध किया है, बता दें कि सीएनएन के रिपोर्टर ने ट्रंप से सेंट्रल अमेरिका से आने वाले प्रवासियों को लेकर सवाल पूछा था, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप इन लोगों को कई बार क्रिमिनल करार दे चुके हैं. वहीं इस मामले पर विवाद बढ़ने पर व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैनडर्स ने कहा कि सीएनएन के रिपोर्टर एकॉस्टा की मान्यता इसलिए रद्द की गई है, क्योंकि उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला इंटर्न ऊपर हाथ रख दिया था.